Andhra Pradesh: विशाखापत्तनम में एक शिपिंग कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, 7 लोग जख्मी
आंध्र प्रदेश की राजधानी विशाखापट्टनम की एक शिपिंग कंपनी के गोदाम में भीषण लग गई। बताया जा रहा है कि देर शाम अचनाक शिपिंग कंपनी के गोदाम में धुएं का गुबार उठता देखा गया।;
नई दिल्ली, 2 मई। आंध्र प्रदेश की राजधानी विशाखापट्टनम की एक शिपिंग कंपनी के गोदाम में भीषण लग गई। बताया जा रहा है कि देर शाम अचनाक शिपिंग कंपनी के गोदाम में धुएं का गुबार उठता देखा गया। गोदाम के अंदर में मौजूद सात लोग आग की चपेट में आ गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।विशाखापत्तनम में एक शिपिंग कंपनी के गोदाम में देरशाम भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकद की गाड़िया आग बुझाने में लगी है। न्यू पोर्ट पुलिस स्टेशन के निरीक्षक रामू के अनुसार घटना में सात लोग घायल हो गए हैं। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं आग लगने से में भारी नुकसान हुआ है।
Five persons were injured in a fire accident which occurred in a shipping company under New Port Police Station limits #Visakhapatnam on Wednesday. Two among them received severe injuries @vizagcitypolice @vizagcollector @THAndhra pic.twitter.com/EAuUgyG167
— Harish Gilai (@Harish_Gilai) June 1, 2022
घटना के अनुसार श्रवण शिपिंग कंपनी का गोदाम विशाखापत्तनम में पेडागंत्याडा से गंगावरम पोर्ट रोड के पास स्थित है। वहीं सूत्रों के अनुसार गोदाम में भारी मात्रा में केमिकल को स्टोर कर रखा गया था। वहीं गोदाम में लगी आग ने बाद में विकराल रूप ले लिया। इधर आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की एक टीम और बाद में कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी।
काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू करने की कोशिश कि, लेकिन केमिकल भंडार में लगी आग बुझने का जैसे नाम ही नहीं ले रही थी। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार आग में झुलसे 7 लोगों में से 4 की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है। घटना की जांच जारी है।