Agra News: कानपुर के बाद अब आगरा में पथराव, बाइक भिड़ने से आमने-सामने आए दो समुदाय

आगरा के ताजगंज में दो समुदायों के बीच मारपीट और पथराव का मामला सामने आया है. इस पथराव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना 5 जून की शाम की बताई जा रही है.;

Update: 2022-06-06 13:38 GMT

UP News: उत्तर प्रदेश का कानपुर (Kanpur) अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब आगरा (violence in Agra) के ताजगंज में दो समुदायों के बीच मारपीट और पथराव (stone pelting) का मामला सामने आया है. खबर है कि रविवार शाम को बाइक टकराने पर दो युवकों में मारपीट हो गई और इसके बाद परिवारों में पथराव हो गया. एक-दूसरे के ऊपर पत्थर फेंके जाने लगे. पथराव की सूचना पुलिस तक पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. अब स्थिति नियंत्रण में है.

मामूली विवाद के बाद पथराव

अमर उजाला की खबर के मुताबिक मामलू विवाद के बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. इससे लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने पुलिस को दो समुदाय के बीच झगड़े की सूचना दे दी. पुलिस बल के साथ अधिकारी पहुंच गए. कुछ ही देर में मामला शांत हो गया. कानपुर में उपद्रव की घटना के बाद आगरा में भी अलर्ट कर दिया गया है. एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में नजर रखी जा रही है.


Similar News