लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिहार की बस और ट्रक की टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत और 50 लोग घायल, देखिये सूची

Update: 2019-06-28 12:19 GMT

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे आज एक बार फिर खून से रंग गया। बिहार से जयपुर जा रही स्लीपर बस की ट्रक से टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 50 घायलों में 20 लोग गंभीर हैं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज फतेहाबाद कट के पास भीषण हादसा हो गया। इसमें बिहार से जयपुर जा रही स्लीपर बस के ट्रक में टक्कर मार देने से छह वर्ष की बच्ची सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर यूपीडा के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया है। माना जा रहा है कि बस चालक को झपकी आने के कारण बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। ट्रक में बालू लदा था। एक्सप्रेस वे पर बालू से भरा एक ट्रक धीरे धीरे जा रहा था। तभी तेज रफ्तार यह बस पीछे से ट्रक में घुस गई।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे हादसों का एक्सप्रेस-वे बन गया है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब यहां पर हादसे के कारण लोगों को जान न गंवानी पड़े। 21 जून को भी यहां एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रक में घुस गई थी। जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में घायलों की सूची

अविनाश पांडे पुत्र जगन्नाथ पांडे निवासी मोतिहारी बिहार, सुरेंद्र पुत्र भंवर लाल शर्मा निवासी जयपुर, रामसराय पुत्र महेंद्र रावत निवासी खेरगढ़ जिला सिवान बिहार, नेमतारा निवासी बिहार, सिया चरण पुत्र योगेंद्र निवासी देवरी बिहार ,राहुल पुत्र इंद्रभान निवासी जलालाबाद उत्तर प्रदेश, रामदुलारी पत्नी सुबोध निवासी सीतामढ़ी बिहार, शिवचरण पुत्र महेंद्र ठाकुर आरसीपुर बिहार, इरशाद पुत्र रियाजुल निवासी गोपालगंज बिहार ,सुशीला बपत्नी लाल किशोर ठाकुर आरसीपुर बिहार ,रितेश पुत्र आषकुमार झा निवासी परसौनी बिहार ,संतोष तिवारी पुत्र राम लखन निवासी भवानी पट्टी बिहार, सरिता पुत्री कैलाश कांत, राजकुमार पुत्र कैलाश चंद निवासी गण ऊपरी सिया बिहार, सुरेश पुत्र बुद्ध नाथ बिहार, उर्मिला पत्नी गणेश निवासी बिहार।

सीएम योगी आदित्यनाथ का घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस हादसे में घायल हुए लोगों को समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News