पुलवामा शहीद के नाम पर जुटाए पैसे के दुरुपयोग का आरोप, सीएम ने किया आगरा के सीडीओ को सस्पेंड

जांच में आरोप सही पाए जाने पर निलंबन के निर्देश दिए गए हैं।

Update: 2020-01-28 18:14 GMT

आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक सख्त कार्रवाई करते हुए आगरा जिले के मुख्य विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए आगरा के कौशल कुमार रावत के परिजनों के जुटाए गए फंड के दुरुपयोग में सीडीओ को सस्पेंड किया गया है। इस बात की जानकारी सीएम कार्यालय द्वारा एक के बाद एक ट्वीट कर दी गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति जारी है। जिला विकास अधिकारी पर पुलवामा आतंकी हमले में जनपद निवासी शहीद के परिजनों की मदद हेतु विभागीय कर्मचारियों द्वारा जुटाए गए चंदे की राशि के दुरुपयोग का आरोप था। जांच में आरोप सही पाए जाने पर निलंबन के निर्देश दिए गए हैं।



पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए था जवान

बता दें कि आगरा के कहरई गांव के कौशल किशोर रावत (48) सीआरपीएफ में नायक (एएसआई) के पद पर तैनात थे। वह 115 बटैलियन में सिलिगुड़ी में नियुक्त थे। कुछ दिन पहले ही कश्मीर में 76 बटैलियन में तैनाती हुई थी। इसमें जॉइन करने के लिए ही पहुंचे थे। इसी दौरान अवंतीपोरा में हुए आतंकी हमले में वह शहीद हो गए थे।

Tags:    

Similar News