आगरा : पटाखा मार्केट में भीषण आग से मची भगदड़, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर - देखें- VIDEO

सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Update: 2019-10-26 13:50 GMT

आगरा में बड़ा हादसा हो गया। सदर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुरा में आतिशबाजी के अस्थायी बाजार में भीषण आग लग गई है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आतिशबाजी का बाजार एनसी वैदिक स्कूल के सामने मैदान में लगाया गया था। शनिवार की शाम करीब छह बजे पटाखे की चिंगारी से एक दुकान में आग लग गई। देखते ही आतिशबाजी की 11 दुकानें चपेट में आ गईं। आतिशबाजी खरीदने आए लोग व दुकानदार किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे।

आग के विकराल रूप को देखते हुए पुलिस ने आसपास की अन्य दुकानों को बंद करा दिया है। सड़क पर आवागमन रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह आतिशबाजी बाजार मानकों की अनदेखी कर यहां पर लगाया गया था। आग बुझाने के लिए कोई इंतजाम नहीं थे।

जहां पर आतिशबाजी का बाजार सजाया गया, उसके तीन ओर घनी आबादी है। बाजार के सामने एनसी वैदिक स्कूल है। पास में ही सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है। जानकारी होने पर प्रशासनक के अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। 



Tags:    

Similar News