आगरा में दरोगा प्रशांत कुमार की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में इस वर्ष कई पुलिस कर्मी भीड़ और अपराधियों द्वारा मौत के घाट उतार दिए गये है.

Update: 2021-03-24 17:41 GMT

आगरा जनपद के थाना खंदौली के नाहर्रा गांव में विवाद को सुलझाने पहुंचे दारोगा को गोली मार दी गई. जिसके बाद घायल दरोगा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दरोगा की गर्दन में गोली लगी थी. आरोपी गोली मारकर फरार हो गये.  घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुँच गई है. 

थाना खंदौली के नाहर्रा गांव की घटना है. ग्राम नहर्रा में विश्वनाथ उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र विजय सिह द्वारा अवैध बन्दूक लेकर लोगों को धमकाने की सूचना पर स्थानीय थाना पर नियुक्त उपनिरीक्षक 2015 बैच प्रशान्त कुमार यादव उम्र करीब 32 वर्ष पुत्र श्री रमेश चन्द्र यादव निवासी कस्बा व थाना छतारी, बुलन्दशहर मय आरक्षी चन्द्रसेन के साथ गांव गये हुये थे. जहां पुलिस को देखकर अभियुक्त विश्वनाथ ने भागते हुये अवैध बन्दूक से फायर कर दिया. जिससे उक्त उपनिरीक्षक गर्दन में गोली लगने से घायल हो गये. जिन्हे उपचार हेतु सीएचसी खन्दौली ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में दरोगा की हत्या पर दुःख जताया. दरोगा प्रशांत के परिवार को 50 लाख का मुआवजा मिलेगा. एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी. गाँव मे प्रशांत यादव के नाम से सड़क का नाम होगा. 

Tags:    

Similar News