इटावा पुलिस ने किये वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य चोरी की 1 मोटर साइकिल समेत गिरफ्तार

इटावा एसएसपी ने इस केस में लापरवाही बरतने वाले एक थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज की निलंबित भी किया है.

Update: 2020-01-21 09:27 GMT

इटावा : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्यों को चोरी की 1 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया.

घटना का विवरण

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा दिनांक 26.जनवरी .2019 को थाना जसवन्तनगर पर पंजीकृत कराये गये अपराध संख्या 23/19 धारा 379 भादवि अभियोग से सम्बन्धित 3 अभियुक्तों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया है.

उक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में यह तथ्य भी उल्लेखनीय है कि 7.जनवरी ..2020 को थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा एक मोटर साइकिल अपाचे यूपी 80 डीबाई 7105 को तीन सवारी होने पर रोककर प्रपत्र चैक किये गये. तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति द्वारा प्रपत्र न होना बताया गया.

जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त मोटर साइकिल को 81,39,192,14़6,196,128,177,184,129,207 मोटर वाहन अधिनियम में सीज किया गया तथा मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों के विरूद्व कोई विस्तृत जानकारी किये बिना तथा अपने किसी भी उच्चाधिकारियों को सूचना दिये बिना ही छोड दिया गया तथा इस प्रकरण के सम्बन्ध में उच्चधिकारियों को सूचना प्राप्त होने पर थाना जसवन्तनगर पुलिस टीम द्वारा उक्त गिरोह के तीनों सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक बकेवर तथा चौकी प्रभारी लखना थाना बकवेर द्वारा उक्त मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों के विरूद्व कोई कार्यवाही न करने तथा अपने उच्चाधिकारियों को सूचित न करना अनुशासनहीनता एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही/स्वेच्छाचारिता का परिचायक है जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया हैे तथा अग्रिम विभागीय कार्यवाही प्रचलित है.

Tags:    

Similar News