रेप करने मे असफल होने पर , युवती का गला रेत कर हत्या करने की कोशिश

रेप करने मे असफल होने पर , युवती का गला रेत कर हत्या करने की कोशिश;

Update: 2022-08-05 08:51 GMT

अयोध्‍या के एक गांव में एक युवक ने युवती को खेत में पकड़ लिया और दुष्कीर्म करने की कोशिश की लेकिन असफल होने पर उसने युवती का गला रेत कर घायल कर दिया ।युवती बोलने में असमर्थ थी। उसने लिखकर आरोपी का नाम और उसकी हरकत बयां की।पुलिस आरोपी की पहचान के लिए तहकीकात कर रही है। युवती को जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत को देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, सीओ सदर शैलेंद्र प्रताप गौतम सहित फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

यह पूरी घटना महराजगंज के मलिक पट्टी तारगौहान की है। युवती गुरुवार की सुबह खेत में हरा चारा लेने गई थी। जब बहुत देर तक युवती घर वापस नहीं लौटी तो स्वजन उसकी तलाश करते हुए खेत पहुंच गए, जहां घायल युवती लहूलुहान पड़ी तड़प रही थी। उसकी हालत देख कर परिजन ने मदद के लिए शोर मचाना आरंभ कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीण युवती को घर ले आए। हालांकि पहले तो लोग किसी जंगली जानवर के हमले से युवती के घायल होने की आशंका व्यक्त कर रहे थे लेकिन घायल होने के बाद भी युवती ने इशारे से कापी और पेन मांग कर पूरी आपबीती लिखी।

युवती ने कागज़ पर लिखा कि छतरा गांव के लड़के ने गलत काम करने का प्रयत्न किया किंतु असफल रहने पर उसने हंसिया से युवती का गला रेत दिया। जानकारी के मुताबिक युवती के पिता और भाई नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं। वह अपने बाबा और दादी के साथ रहती है। मां का बचपन में ही देहांत हो चुका है। सीओ सदर शैलेंद्र प्रताप गौतम ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। युवती की लिखित सूचना के आधार पर छानबीन की जा रही है।

Tags:    

Similar News