अयोध्या। तहसील मिल्कीपुर के ग्राम सभा बकचुना निवासी प्रनामिका तिवारी पुत्री राजेश कुमार तिवारी पौत्री श्री कृष्ण कुमार तिवारी में वर्ष 2019 सीजीएल की परीक्षा में पास होकर सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर 4/2022में चयन हुआ है।
वर्तमान समय में वह सहायक अध्यापक के पद पर कृष्ण बिहार कॉलोनी उसुरू में तैनात है।
जब प्रनामिका से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता पिता और दादा दादी गुरुजनों व परिवारजनों को दी है प्रनामिका के चयन से मिल्कीपुर क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है।