कड़ी सुरक्षा में लाखो श्रद्धालुओ ने शुरू किया चौदह कोशी परिक्रमा

प्रशासन ने सम्पूर्ण परिक्रमा परिक्षेत्र को पांच जोन 25 सेक्टर में बांटा

Update: 2018-11-16 09:02 GMT

अयोध्या, प्रशासन की कड़ी सुरक्षा में लाखो श्रद्धालुओ ने 14 कोसी परिक्रमा शुरू की. परिक्रमा आज प्रातः 6:52 से प्रारम्भ होकर 17 नवम्बर को प्रातः 8:47 पर समाप्त होगी. जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है.


पूरे परिक्रमा परिक्षेत्र को पांच जोन 25 सेक्टरों में बांटा गया है. परिक्रमा में उमड़े लाखो श्रद्धालुओ की सुरक्षा के प्रशासन ने सात ए. एस.पी. ,16 डिप्टी एस.पी., 25 निरीक्षक, 150 उप निरीक्षक 550 महिला व् पुरुष आरक्षी,पांच कम्पनी पी. ए. सी. ,एक कंपनी पी. ए. सी. बाढ़ राहत, एक कम्पनी आर. ए. ऍफ़. के साथ - साथ सरयू नदी पर जल पुलिस के साथ पी. ए. सी. के जवान तैनात किये गए है,भीड़ को नियंत्रित करने के लिए घुड़ सवार पुलिस ,होमगार्ड ,एंटी बम स्कार्ट, ख़ुफ़िया पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात किया गया है इसके साथ ही पूरे परिक्रमा पर निगरानी रखने के लिए सी. सी. टी. वी. कैमरे व् ड्रोन कमरे लगाए गए है. 

Similar News