आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग़ बालिका की मौत

Update: 2019-09-15 05:45 GMT

भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रूदौली क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक नाबालिग़ बालिका की मौत हो गयी।सूचना पर मौके पर उपजिलाधिकारी व् कोतवाल सहित तमाम लोगो ने मृतक के रोते बिलखते परिवार वालो को ढाँढस बंधाया।

शनिवार को दिन में लगभग 1 बजे तेज़ बारिश व् आकाशीय बिजली एक परिवार पर आफत बन गयी।रूदौली नगर के मोहल्ला सूफियाना पूर्वी के इरशाद गार्डेन में अब्दुल हक़ राईन की नातिन सहरीन आयु 11 वर्ष स्कूल से आकर किसी कार्य से छत पर बने टिन शेड में गई थी तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।अब्दुल हक़ ने बताया कि उसकी पुत्री शबाना बनो उर्फ़ गुड़िया की शादी मवई के ज़ुबैर के साथ हुई थी।ज़ुबैर बॉम्बे में मेहनत मजदूरी करता है इसलिए शबाना उर्फ़ गुड़िया अपनी पुत्री सहरीन के साथ रूदौली में ही रहती थी सहरीन मदरसा गुलशने फातिमा शेखाना में आलिमा का कोर्स कर रही थी और आज वोह स्कूल से आकर छत पर गयी थी कि तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।खबर मिलते ही एसडीएम ज्योति सिंह,तहसीलदार शिव प्रसाद,कोतवाल विश्वनाथ प्रसाद यादव,किला चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी,राजस्व निरीक्षक राम केवल यादव व् क्षेत्रीय लेखपाल यशवन्त प्रताप मौके पर पहुंच गए और परिवार को सांत्वना दी।कोतवाल ने बताया कि मृतक बच्ची के शव का पंचनामा भर कर परिवार वालो को सौंप दिया गया है।एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि यह हादसा दैवी आपदा के अंतर्गत आता है इसलिए पीएम की आवश्यक नहीं है।चिकित्सको की रिपोर्ट से मौत के कारण की पुष्टि हो गयी है।प्रशासन की ओर से दैवी आपदा के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता चार लाख रुपये प्रदान की जायेगी।

आकाशीय बिजली के कहर से बच्ची की मौत की खबर सुनकर पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए सपा नेता शाह मसऊद हयात ग़ज़ाली,मो0 रईस खान,शाहनवाज़ अन्सारी शानू,मुमताज़ राईन,दिलदार खान,प्रिंस महमूद सहित तमाम लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा सभी इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख प्रकट कर रहे थे।पूर्व मंत्री सै0 अब्बास अली ज़ैदी रुश्दी मियां,चेयरमैन जब्बार अली,हनीफ अन्सारी,ग़ुलाम अन्सारी,शकील रुदौलवी,मलिक अंसार,उस्मान अन्सारी,अमित कुमार गर्ग भग्गू,अख्तर अली खान,हसन शेख,अतीक बेकरी,शकील न्यू कालेज आदि लोगो ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।

Tags:    

Similar News