अयोध्या में राष्ट्रीय राजमार्ग हुई भीषण दुर्घटना,आधा दर्जन लोग घायल,दो की हालत गम्भीर

Update: 2019-08-30 03:13 GMT

अब्दुल जब्बार 

भेलसर(अयोध्या)रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर गुरुवार की सुबह तीन गाड़िया आपस भिड़ गई।हादसे में एक महिला सहित लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया। जहां एक महिला व एक अधेड़ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

घटना रूदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम दल सराय गांव के पास की है। जहां लखनऊ से फैज़ाबाद की ओर जा रही यूपी 42 ए टी 5461परिवाहन निगम की बस हीरो की बाइक लदे यूपी 78 एफ एन 1763 पहले से खड़े ट्रेलर में पीछे से भिड़ गई। बस के पीछे ही चल रही यूपी 32 केडी 3210 मारुति कार भी बस में जा घुसी। गनीमत तो यह रही कि मारुति कार में दुर्घटना के दौरान एयर बैग खुल गया।बताया जाता है कि मारुति कार पर दो लोग सवार थे।

इस भीषण हादसे में बस में सवार कथवलिया पोस्ट ककरही जनपद गोरखपुर निवासी आर्किता श्रीवास्तव पत्नी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव 35 वर्ष व अब्दुल कमाल पुत्र अब्दुल सलाम लगभग 55 वर्ष निवासी तकिया गनेशगंज नाका जनपद लखनऊ व बस चालक महेंद्र कुमार निवासी जनपद बस्ती सहित लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। गनीमत रही कि इस बस में कुल नौ यात्री ही सवार थे वर्ना कोई बड़ी घटना घटित हो सकती थी। वही कार पर सवार रोहित उपाध्याय व राहुल उपाध्याय पुत्र ओम प्रकाश उपाध्याय निवासी ठाकुर गंज लखनऊ भी घायल हो गए।

घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी भेलसर निर्मल सिंह ने अपनी सरकारी जीप से बिना एम्बुलेंस का इंतजार किए तत्काल सभी घायलो को सीएचसी रूदौली भेजवाया।जहां डाक्टरो ने महिला आर्किता श्रीवास्तव व अब्दुल कलाम की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ महिला की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हाइवे पर भीषण हादसे की जानकारी होते ही डायल 100 की गाड़ी नम्बर 92,922,923 व 924 सहित उपनिरीक्षक गुलाम रसूल व विनय यादव हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुच कर राहत व बचाव कार्य मे जुट गए।

इस सम्बंध में चौकी प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे नेशनल हाइवे पर दल सराय गांव के पास मोटरसाइकिल लदी केंटीनर खड़ी थी जिसमे पीछे से परिवहन निगम की बस ने जोरदार टक्कर मार दी और उसी बस के पीछे चल रही कार भी में बस घुस गई। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया गया है जिसमे दो लोगों की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन मंगवाकर हटवाया गया है। हाइवे पर यातायात जारी है।इस सम्बंध में अभी तक किसी की ओर से कोई तहरीर नही मिली है तहरीर मिलते ही विधिक कार्यवाही की जाएगी। दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि कार सवार महिला का इलाज कराकर वह अपनी कार लेकर गोरखपुर चले गए।

Tags:    

Similar News