एक ही साथ ससुर और बहू की चिता जलने पर माहौल हुआ गमगीन

The atmosphere turned sad when the funeral pyre of father-in-law and daughter-in-law was lit at the same time.

Update: 2023-07-10 03:15 GMT

कोतवाली क्षेत्र के दुवावा बसंतपुर गांव में शनिवार शाम विद्युत करंट की चपेट में आने से ससुर और बड़ी बहू की झुलस कर हुई मौत तथा छोटी बहू के झुलस कर जख्मी हो जाने की दुखद घटना से पीड़ित परिवार के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा।पीड़ित परिजनों को क्षेत्र के लोग ढाढस बधा रहे थे।

हादसे में कोतवाली क्षेत्र के दुवावा बसंतपुर निवासी महेश प्रताप सिंह 65 वर्ष और उनकी बड़ी बहू प्रीति सिंह 40 वर्ष की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जबकि बचाने के चक्कर में छोटी बहू प्रियंका सिंह 32 झुलस कर जख्मी हो गई थी। जिनका उपचार अभी भी अस्पताल में चल रहा है।

रात में पोस्टमार्टम के बाद रविवार सुबह मृतक महेश प्रताप सिंह और बड़ी बहू प्रीति सिंह का दाह संस्कार नंदीग्राम भरतकुंड के अंत्येष्टि स्थल पर किया गया।

ससुर और बहू की एक ही साथ अलग-अलग चिता जलने से अंतिम संस्कार में शामिल हर कोई गम में डूब गया। अंतिम संस्कार में शामिल तमाम लोगों द्वारा दुखद घटना पर गहरा दुख जताया गया।

विद्युत करंट का शिकार हुए मृतक महेश प्रताप सिंह की पत्नी का भी बीमारी के चलते कुछ समय पूर्व करीब देहांत हो गया था। अब परिवार में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक साथ शनिवार शाम को हुई 2 मौतों से हर कोई दुखी दिखाई दिया। 

Tags:    

Similar News