यूपी के गोंडा जिले में बड़ा हादसा, सरयू नदी में पलटी 35 यात्रियों से भरी नाव, 12 के डूबने की आशंका

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सरयू नदी में एक नाव दूब जाने से हडकम्प मच गया,

Update: 2020-01-21 11:48 GMT

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सरयू नदी में एक नाव दूब जाने से हडकम्प मच गया.  गोंडा जिले में 35 यात्रियों से भरी नाव सरयू नदी (घाघरा) में डूब गई. मिली जानकारी के मुताबिक पीपे के पुल से टकराने के बाद नाव नदी में पलट गई. इस घटना में कई यात्री लापता हैं. वहीं, नांव में सवार एक शिक्षक का शव बरामद कर लिया गया है. इस घटना में कितने लोग डूबे हैं इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

पुलिस ने 12 लोगों के डूबने की आशंका जताई है. घटना गोंडा के उमरी थानाक्षेत्र के एली परसौली का है. नदी के रास्ते 35 से अधिक यात्री नाव में सवार होकर अयोध्या के कैथी गांव से गोंडा के एली परसौली आ रहे थे. तभी नाव नदी पर बने पीपे के पुल से टकराकर डूब गई. नाव में सवार अधिकतर यात्री तैरकर नदी से बाहर निकलने में सफर रहे.

कई लोग अभी भी लापता हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ऐली परसौली डीह प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक संदीप गुप्ता का शव नदी से बरामद किया. मृतक अयोध्या के रुदौली के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक घटना में लापता लोगों की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है.

Tags:    

Similar News