मुख्यमंत्री योगी संग हेलीकॉप्टर में बैठकर खुश हुए बच्चे।

टकटकी लगाए हेलीकॉप्टर को देख रहे थे बच्चे।;

Update: 2022-03-09 17:30 GMT

एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बच्चों के प्रति प्रेम देखने को मिला। बुधवार को योगी लखनऊ रवाना होने के लिए एमपी पॉलीटेक्निक हैलीपैड पर पहुंचे। वहां पहले से कुछ लोग योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए अपने बच्चों के साथ आए हुए थे। बच्चों को देखकर योगी रुक गए और उनके पास जाकर दुलार प्यार करने लगे। इस दौरान उन्होंने 15-20 बच्चों से बात कर उनका नाम जाना और उन्हें चॉकलेट दिया। गोरखनाथ इलाके के आसपास के बच्चों के लिए ये दिन तब और यादगार बन गया, जब योगी आदित्यनाथ ने उन बच्चों से बात के दौरान ये कह दिया कि तुम लोग हेलीकॉप्टर में बैठोगे क्या ? इसके बाद बच्चों को खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। सभी बच्चे सीएम योगी के साथ खुशी-खुशी हेलीकॉप्टर में बैठ गए ।

Similar News