CBSE High School Result 2023: अनुदेशक को ईमानदारी का मिला ईनाम, हाईस्कूल की परीक्षा में जिले की मेरिटलिस्ट में स्थान लाकर अनुदेशक की बेटियों ने बढ़ाया मान

अनुदेशक विक्रम सिंह की दोनों बेटियों ने 90 प्रतिशत से भी ज्यादा नंबर लाकर जिले की मेरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया है।

Update: 2023-05-15 11:15 GMT

Gorakhpur: ईमानदारी का फल हमेशा मीठा ही होता है और इस वाक्य को सच कर दिखाया है अनुदेशक विक्रम सिंह की बेटियों ने। विक्रम सिंह की ईमानदारी का ही परिणाम है कि उनकी दोनों बेटियां अनन्या और अदिति ने सीबीएसई द्वारा आयोजित हाईस्कूल की परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होकर अपने विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर सूरजकुंड, अपने शहर गोरखपुर और अपने परिवार का नाम रोशन की हैं। अनन्या सिंह को जहां 92.8 प्रतिशत अंक मिले हैं तो वहीं अदिति सिंह को 91 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

पिता हैं अनुदेशक

दोनों बेटियों के पिता विक्रम सिंह गोरखपुर में अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं। विक्रम सिंह की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के बारे में सभी लोग जानते हैं। कम मानदेय में भी नियमित स्कूल जाना, बच्चों को खेल खेल में पढ़ाना, रोज योग कराना, सामान्य ज्ञान की तैयारी कराके उनको प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार करना विक्रम सिंह का रोज का काम है।

जानिए बेटियों की सफलता पर विक्रम सिंह ने क्या कहा

अनुदेशक विक्रम सिंह कहते हैं कि, 'बेटियां बेटों से कम नहीं होती हैं। और इस वाक्य को सिद्ध कर दिखाया है हमारी दोनों बेटियों ने। हमें अपने दोनों बेटियों पर गर्व है। अगर बेटियों को अवसर मिले तो वो, वह कर दिखाएंगी जो एक बेटा नहीं कर सकता।'

Tags:    

Similar News