फ्रॉड करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 55 लाख की जमीन दूसरे को बेची, हुए गिरफ्तार

यह मामला गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र का है।

Update: 2023-01-12 14:00 GMT

गोरखपुर के गुलरिहा थाने की पुलिस ने फ्रॉड करने वाली गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। इस गिरोह के सदस्य लंबे समय फर्जी कागज बनाकर लोगों की जमीन बेच दिया करते थे। पुलिस ने उनके पास से फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड, श्रम कार्ड और बैंक पासबुक बरामद किया है।

SP ने बताया कि 

एसपी उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने बताया की संतोष नारायण बरनवाल ने अपनी जमीन बेची थी। इस पर भू-माफियाओं की नजर पड़ गई। जालसाजों ने चिलुआताल क्षेत्र के मैनाभागर निवासी श्यामदेई पत्नी रामलौट को अनामिका पत्नी विजय सिंह निवासी खेसुआ बस्ती के नाम से एक आधार कार्ड और तहसीलदार सदर का कूट रचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन दिखाकर इंडियन बैंक बस्ती में फर्जी खाता खुलवाकर 54.65 लाख हड़प लिया। इस मामले में पुलिस 6 लोगों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 406, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी।

इन 6 लोगों के ऊपर दर्ज हुआ मुकदमा

गुलरिहा थानेदार मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि जालसाज महिला श्यादेई के साथ गीडा क्षेत्र के नौसढ़ निवासी रामसजीवन व गुलरिहा क्षेत्र के जंगल भेलमपुर भगवानपुर निवासी अमित कुमार गुप्ता जो गोण्डा जिले के नवाबगंज क्षेत्र के कटरा सुधियालगंज फतेहपुर का रहने वाला है। उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से फर्जी दस्तावेज, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी श्रम कार्ड, बैंक पासबुक बरामद कर लिया है।

Tags:    

Similar News