अपने स्वयं के पैसों से विद्यार्थियों में निःशुल्क पुस्तक वितरण करते हैं अनुदेशक विक्रम सिंह

आज शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने खुद के पैसों से 16 विद्यार्थियों में निःशुल्क पुस्तक का वितरण किया है विक्रम सिंह ने।

Update: 2022-09-05 08:30 GMT

कहते हैं "गुरु बिनु होई न ज्ञान" अर्थात बिना शिक्षक के ज्ञान नहीं हो सकता। आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय नारायणपुर के अनुदेशक विक्रम सिंह के द्वारा अपने खुद के पैसों से राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी के लिए 16 किताब बच्चों में बांटी गई। इन किताबों का अध्ययन करके बच्चे इस प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।

इस साल 5 बच्चों का चयन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए हुआ है  

अभी इसी साल विक्रम सिंह द्वारा तैयारी कराए गए 5 बच्चों का चयन राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए हुआ है। जिन्हें हर महीने एक हजार की छात्रवृति लगातार 4 सालों तक मिलेगी।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी चारगावां श्याम सुंदर पटेल, एआरपी विकास चंद राय,एआरपी धीरज श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान गोपाल भारद्वाज, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा मिश्रा समेत पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Tags:    

Similar News