साहिल बने कौन बनेगा सैकडापति के तीसरे विजेता, अनुदेशक विक्रम सिंह ने दिया ईनाम

कंपोजिट विद्यालय नारायणपुर में आयोजित इस अद्भुत शो को अनुदेशक विक्रम सिंह होस्ट करते हैं।;

Update: 2022-12-17 17:00 GMT

कंपोजिट विद्यालय नारायणपुर में आयोजित "कौन बनेगा सैकड़ापति" के तीसरे विजेता बने हैं कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र साहिल। अपने सभी सही जवाब देकर साहिल ने पूरे 100 रुपए जीते।

अनुदेशक विक्रम सिंह होस्ट करते हैं शो

खेल खेल में पढ़ाई कराने वाले अनुदेशक विक्रम सिंह इस खास और अद्भुत शो कौन बनेगा सैकड़ापति को होस्ट करते हैं। आज इस शो का तीसरा एपिसोड था।

लोग कर रहे हैं शो की तारीफ

इस ज्ञानवर्धक और अद्भुत शो की तारीफ हर तरफ हो रही है। खासकर अनुदेशक विक्रम सिंह की जो इस शो को आयोजित करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। विक्रम सिंह शो को होस्ट करते हैं और विजेता छात्र को पुरुस्कार देकर सम्मानित भी करते हैं।

Tags:    

Similar News