संजना बनीं कौन बनेगा सैकड़ापति की दूसरी विजेता, कक्षा 8 की छात्रा हैं संजना

अनुदेशक विक्रम सिंह द्वारा आयोजित कौन बनेगा सैकड़ापति की दूसरी विजेता बनीं हैं कक्षा 8 की कुमारी संजना।कौन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर आयोजित हो रहा है यह शो;

Update: 2022-12-11 11:30 GMT

गोरखपुर के कंपोजिट विद्यालय नारायणपुर में आयोजित हो रहे कौन बनेगा सैकड़ापति की दूसरी विजेता बनीं हैं कुमारी संजना।

अनुदेशक विक्रम सिंह आयोजित करते हैं यह शो

नारायणपुर के खेल अनुदेशक विक्रम सिंह यह बेहद रोमांचक शो कौन बनेगा सैकड़ापति को होस्ट करते हैं। विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस शो में विद्यालय के बच्चे ही प्रतिभाग करते हैं और जो बच्चा इस शो को जीत जाता है उसे 100 रुपए का इनाम दिया जाता है।

संजना से पूछे गए सवाल

1. भारत के सहकारिता मंत्री कौन हैं?

2. ध्यानचंद खेलरत्न पुरुस्कार किसे दिया गया?

3.विटामिन C की कमी से कौन सा रोग होता है?

4. कोरोना सर्वप्रथम भारत के किस राज्य में फैला?

Tags:    

Similar News