जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 35 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मामला गांव सेहल का बताया जा रहा .है जहां एक मजदूरी पर कपड़े सिलाई करने वाले युवक की गांव के ही रिटायर फौजी व उसके परिजनों ने उस समय पीट-पीट कर हत्या कर दी.
जब वह अपनी दुकान पर रात्रि में घूमने गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही मृतक के भाई की तहरीर पर 4 लोगों पर हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस ने नाम दर्ज 4 लोगों में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी की तलाश जारी है.