हापुड़ में पुलिस एनकाउंटर में एक लाख ईनामी बदमाश मनोज भाटी ढेर
अगस्त 2022 में हापुड़ कचहरी के बाहर हरियाणा के एक गैंगस्टर की दिनदहाड़े हत्या का आरोपी था।;
हापुड़ में पुलिस ने एनकाउंटर में एक लाख ईनामी बदमाश मनोज भाटी को ढेर कर दिया। मारे गए बदमाश पर तीस मामले दर्ज थे। अगस्त 2022 में हापुड़ कचहरी के बाहर हरियाणा के एक गैंगस्टर की दिनदहाड़े हत्या का आरोपी था।
एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी मनोज भाटी को हापुड पुलिस रेवाड़ी से गिरफ्तार कर हापुड़़ लाई थी। पुलिस बदमाश की निशानदेही पर हापुड़ में स्थित सरकारी ट्यूबवेल के पास पहुंची और वहां से हथियार बरामद किया।
एक लाख के ईनामी बदमाश मनोज ने पुलिस को व्यस्त देख उन पर हमला कर दिया। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। अस्पताल ले जानें पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।