Hardoi News : गंभीरी नदी में डूबकर युवक की हुई मौत

Youth died by drowning in Gambhiri river;

Update: 2023-07-29 08:09 GMT

हरदोई। अरवल इलाके में खेत पर काम करने गए युवक की नदी में डूबकर मौत हो गई। वह खेत पर काम करने गया था। इसी बीच गांभीरी नदी के किनारे पहुंचा और गिरकर डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश में जुटी है।

बताया गया कि अरवल थाना क्षेत्र के फदुल्लापुर निवासी रावेंद्र पुत्र राधेश्याम खेत पर काम करने गया था। इसी बीच वह गंभीरी नदी के किनारे पहुंच गया, पैर फिसलने से युवक की नदी में गिरने की आशंका जताई जा रही है। जिसमें डूबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी है। युवक का खेत गंभीरी नदी के पार है, उसी को जुतवाने के लिए गया था। मृतक 6भाइयों में 5वें नंबर का और अविवाहित था। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि अरवल थाना क्षेत्र की गंभीरी नदी में डूबकर एक युवक की मौत हुई है। पुलिस युवक के शव को गोताखोरों की मदद से तलाशने में जुटी है। जिसके शव को जल्द बरामद कर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा।

इन्हे भी पढिए 


Tags:    

Similar News