प्रियंका गाँधी बोलीं, पहले बाबा साहब के संविधान पर और बाबा साहब की कथा सुन रहे दलितों पर हमला क्यों?
उत्तर प्रदेश में दलित समाज पर हो रहे हमले को लेकर कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि शब्बीरपुर हो, मंगटा की घटना हो भाजपा सरकार ने पीड़ित परिवारों की कोई सुनवाई नहीं की. क्या अब यूपी दलितों को न्याय नहीं मिलेगा?
प्रियंका गाँधी ने कहा कि कानपुर देहात के मंगटा गांव में भीमकथा कर रहे दलितों पर दबंगों ने हमला किया। कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. शब्बीरपुर हो, मंगटा की घटना हो भाजपा सरकार ने पीड़ित परिवारों की कोई सुनवाई नहीं की. भाजपा ने संविधान पर हमला बोला हुआ है और अब बाबासाहेब की कथा करने पर भी हमला हो रहा है.