मौत से जंग हारे IPS सुरेंद्र दास, इलाज के दौरान अस्पताल में निधन

कानपुर एसपी सिटी सुरेंद्र कुमार दास की इलाज के दौरान मौत, जहर खाकर की थी खुदकुशी की कोशिश।

Update: 2018-09-09 07:27 GMT

कानपुर : आत्महत्या के प्रयास में सल्फास खाने वाले एसपी सिटी के पद तैनात रहे आईपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास का मौत से संघर्ष आज समाप्त हो गया। पांच दिन पहले सल्फास खाने वाले सुरेंद्र दास ने आज 12: 19 बजे दम तोड़ दिया।

आइपीएस अधिकारी सुरेंद्र दास ने बीते मंगलवार को आत्महत्या के प्रयास में सल्फास का सेवन किया था। इसके बाद उनको कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुंबई के डाक्टर्स की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था। कल ही उनका ऑपरेशन किया गया था। इसके बाद आठ से नौ घंटा तक इंतजार करने को कहा गया था। इसी बीच कल डीजीपी ओपी सिंह भी कल उनका हाल लेने रीजेंसी अस्तपाल आए थे। रीजेंसी अस्पताल के सीएमएस डॉ राजेश ने आज उनके निधन की घोषणा की।

इससे पहले आज सुबह आईपीएस सुरेंद्र दास की हालत बेहद नाजुक हो गई थी। लीवर के साथ ही किडनी भी फेल हो गई। एडीजी कानपुर जोन अपनी पत्नी के साथ रीजेंसी पहुंचे थे। उसके बाद रीजेंसी में अधिकारियों का जमावड़ा लग गया था। अधिकारी उनका इलाज करने वाले डाक्टर्स से वार्ता कर रहे थे। इसके बात उनका मेडिकल बुलेटिन जारी करने की तैयारी की गई थी।



Similar News