कानपुर की आयुध फैक्ट्री के बॉयलर में धमाका, एक की मौत चार घायल

फैक्ट्री में धमाका एक बॉयलर में हुआ, लेकिन कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.

Update: 2019-04-09 11:56 GMT

कानपुर : यूपी के कानपुर में सेना के आयुध (आर्डिनेंस) फैक्ट्री में हुए धमाके में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फैक्ट्री में धमाका एक बॉयलर में हुआ, लेकिन कारण अभी साफ नहीं हो पाया है.



बता दें कि यहां सेना के लिए गोले बारूद का निर्माण होता है और उसकी टेस्टिंग भी की जाती है. गौरतलब है कि एक दिन पहले ही कानुपर के इस आर्डिनेंस फैक्ट्री ने इतिहास रचते हुए स्वेदशी तकनीक से बने बेहद मारक धनुष तोप का सफल परीक्षण और लॉन्चिंग किया था.

सोमवार को 'धनुष' तोप को भारतीय सेना को समर्पित किया गया. 'धनुष' भारत में ही बनी स्वदेशी तोपें हैं, जिसकी मारक क्षमता बोफोर्स तोप से भी ज्यादा है. धनुष तोप भारतीय सेना की ताकत में इजाफा करेंगी. फिलहाल सेना को 6 तोप दी गई हैं, लेकिन ऑर्डिनेंस डिपो ऐसी 114 तोप बनाकर सेना को देगी.

 

Tags:    

Similar News