IG मोहित अग्रवाल ने किया यूपी पुलिस का नाम रोशन,फर्रुखाबाद के अपहरणकर्ता और पत्नी की मौत के बाद बची बच्ची को लिया गोद

Update: 2020-02-01 16:29 GMT

फर्रूखाबाद में जिस अपहरणकर्ता सुभाष को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था,कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने उसकी बेटी को गोद ले लिया है. इस कारनामे की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. 

फर्रूखाबाद में गुरुवार को बेटी की बर्थडे पार्टी के नाम पर 23 बच्चों को अपने घर बुलाकर तहखाने में 12 घंटों तक बंधक बनाकर रखने वाले अपहरणकर्ता सुभाष को पुलिस ने मार गिराया था. जिसके बाद सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला गया था ग्रामीणों ने सुभाष की पत्नी रूबी को भी पीटा था. जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी. ऐसे में सुभाष और रूबी की मौत के बाद 4 साल की बेटी गौरी को आईजी मोहित अग्रवाल ने गोद लिया है. अब उसकी देखभाल की जिम्मेदारी आईजी खुद उठाएंगे. 

बात दें कि बीते शुक्रवार को फर्रुखाबाद में एक सजायफ्ता आरोपी ने अपनी बच्ची के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को बुलाकर सबको कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद उसने तेईस करोड़ की मांग की जिसके बाद फ़िल्मी अंदाज में बच्चों को कमरे में बंद कर पति और पत्नी फायरिंग करने लगे. उसके बाद पुरे प्रदेश में इस घटना से हडकम्प मच गया. फिर पुलिस ने जैसे तैसे इस मामले को सुलझाया और आरोपी को मार गिराया. इतने में भीड़ के हाथों उसकी पत्नी आ गई जिसको ग्रामीण ने बुरी तरह पीट डाला. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके बाद उनकी चार साल की बच्ची बच्ची को आईजी मोहित अग्रवाल ने गोद ले लिया है. उसकी देखभाल की जिम्मेदारी ली है. 

हम सभी हमेशा पुलिस की बुराई करते जरुर है लेकिन जब कोई भी हमें धमकाता है या फिर मार पीट करता है तो हम उसे पुलिस की धमकी देते है. लेकिन उसके बाद भी हम पुलिस की बुराई करने से नहीं चूकते है जबकि अब पुलिस पहले की तरह नहीं काफी बदलकर सोशल पुलसिंग बनती नजर आ रही है 

Tags:    

Similar News