कासगंज पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब व स्विफ्ट कार समेत 1 अभियुक्त किया गिरफ्तार

Update: 2018-09-08 10:48 GMT

कासगंज पुलिस ने अबैध अंग्रेजी शराब और स्विफ्ट कार सहित 1 अभियुक्त गिरफ्तार किया ओर एक मौके से रफू चक्कर हो गया. भागे हुए आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. 


प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि जनपद के थाना गंजडुंडवारा पुलिस रात्रि चेकिंग के दौरान एटा रोड पर सिढ़पुरा बार्डर पर भारत ईट भट्ठा के पास रोड चेकिंग में गाड़ी नंबर डी एल 7सी डी 6944 स्विफ्ट कार आती दिखाई दी.  पुलिस ने बल प्रयोग कर रोका ओर जामा तलाशी ली. 


एसपी ने बताया कि तलाशी के दौरान सतेंद्र कुमार यादव पुत्र नत्थू सिंह निवासी सथावली थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ को गिरफ्तार किया व साथी उज्वल पुत्र न मालूम पुलिस को चकमा दे भाग कर गया.  कार में अबैध अंग्रेजी की 32 पेटी शराब नाजायज कुल 1536 कार्टर व 48 अन्य बरामद हुए. भागा हुआ अभियक्त निबासी बरोला जनपद गौतमबुद्ध नगर बताया गया है. बता दें कि उक्त आरोपी शराब की तस्करी कर इस जनपद में लाकर पहले से खपाता रहा है. इस से पूर्व में भी अक्सर इसी क्षेत्र दो बार ओर गिरफ्तार किया जा चूका है. 

Similar News