कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पांच लोंगों के खिलाफ लगाया गेंगस्टर एक्ट

पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध कासगंज पुलिस की बडी कार्यवाही, विभिन्न अपराधों में लिप्त होकर जनता में भय व्याप्त कर अवैध रूप से धन अर्जित करने वाले कुल 5 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही

Update: 2020-10-05 08:45 GMT

कासगंज: पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षकआदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जनपद में पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 5.अक्टूबर.2020 को थाना पटियाली पुलिस द्वारा कुल 5 पेशेवर अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

ये अभियुक्तगण द्वारा संगठित गिरोह बनाकर व्यक्तिगत भौतिक लाभ के लिये जनपद एवं आसपास के जनपदों में गौकशी के माध्यम से प्रतिबन्धित मांस का क्रय विक्रय कर अवैध रूप से धन अर्जित करते थे। उक्त अभियुक्तगण द्वारा कारित इस कृत्य से आम जनमानस में भय व्यापत था जिससे शान्ति व्यवस्था भंग होने की संभावना भी बनी रहती थी। अभियुक्तगण के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गई है ।

Tags:    

Similar News