उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास कार्यों की गति को और अधिक तेज करने के उद्देश्य से कई जिलों के जिलाधिकारी बदल दिए है, यह कयास पिछले कई दिनों से लागए जा रहे थे। कहा जा रहा था नाकाम अधिकारियों को हटाया जाएगा, इसी के तहत एक दर्जन आईएएस अधिकारी का तबादला कर दिया गया है।
जिन अधिकारियों की नवीन तैनाती हुई है उनमें से जेपी सिंह डीएम बागपत, अखंड प्रताप सिंह डीएम देवरिया, नेहा प्रकाश डीएम औरैया, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को प्रतापगढ़ का नया डीएम बनाया गया है.
देखिए पूरी सूची
जेपी सिंह डीएम बागपत बनाए गए
डीएम बागपत राज कमल यादव हटाए गए
अखंड प्रताप सिंह डीएम देवरिया बनाए गए
नेहा प्रकाश डीएम औरैया बनाई गईं
प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव डीएम प्रतापगढ़ बनाए गए.
निवर्तमान डीएम बागपत राजकमल यादव को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश बड़े प्रशासनिक फेरबदल की ख़बरें आ रही थीं, इसी पर मुहर लगाते हुए एक दर्जन से अधिक आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है. कुछ दिनों पहले 5 IAS अधिकारियों को तबादला हुआ था.