BSA को ऑफिस में हेड मास्टर ने धुन दिया ,सीतापुर में 6 सेकेंड में 5 बेल्ट मारी,हाथ से छीनकर मोबाइल तोड़ा, फाइलें फाड़ीं
सीतापुर के अधिकतर शिक्षक बताते हैं कि यह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों के प्रति बर्ताव अच्छा नहीं है ।;
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह पर मंगलवार शाम उनके ही कार्यालय में एक प्रधानाध्यापक ने कथित तौर पर हमला कर दिया। यह हमला सीतापुर जिले के महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक ने किया।
हमले के बाद मीडिया से बात करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा उनके विद्यालय की एक सहायक शिक्षिका को परेशान कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद बृजेंद्र वर्मा को स्पष्टीकरण के लिए बीईओ कार्यालय सीतापुर बुलाया गया था।
आमने-सामने खड़ा करके शुरू की मामले की सुनवाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने प्रधानाध्यापक और सहायक शिक्षिका दोनों को आमने-सामने खड़ा करके मामले की सुनवाई शुरू की। अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, “जब वहां मौजूद सभी लोगों ने कहा कि प्रधानाध्यापक दोषी हैं, तो वह अचानक भड़क गए और अपनी बेल्ट निकालकर मुझ पर हमला कर दिया।”
अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने तुरंत हमलावर शिक्षक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आरोपी प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
सीतापुर-BSA-शिक्षक-प्रकरण .....
सीतापुर जनपद के महमूदाबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा ने के स्कूल की सहायक अध्यापिका जो कि अधिकतर विद्यालय से गायब रहती थी, उनके रोज स्कूल में फर्जी सिग्नेचर बनवाने के लिए बीएसए सहित कुछ अन्य लोग बृजेन्द्र वर्मा पर दबाव बना रहे थे, उस कारण बीएसए ने बृजेंद्र वर्मा को स्पष्टीकरण देकर कार्यालय में अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए पेशी लगाई थी।
पेशी में आए बृजेंद्र वर्मा को बीएसए द्वारा बहुत जलील किया गया और तरह-तरह की अपमानजनक बातें कही गई इसके बाद शिक्षक बृजेंद्र वर्मा से अपमान बर्दाश्त नही हुआ और यह घटना हो गई।
सीतापुर के अधिकतर शिक्षक बताते हैं कि यह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का शिक्षकों के प्रति बर्ताव अच्छा नहीं है ।
जितना वीडियो वायरल किया गया है उसके पहले का वीडियो BSA द्वारा छुपाया गया, साथ ही जितना वीडियो दिखाया गया है उसके बाद सब बाबुओं सहित ऑफिस के लगभग 20 लोगो ने शिक्षक बृजेंद्र वर्मा की बहुत पिटाई की है । वह वीडियो भी छुपाया गया ।
उतना ही वीडियो दिखाया गया है जितने में शिक्षक BSA की बातों से उग्र होकर बेल्ट से हमला कर रहे थे, यह भी उस कार्यालय की सोची समझी रणनीति है केवल शिक्षक को बदनाम करने की।
लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तो अपना वक्तब्य दे दिया ।
लेकिन सोचो एक शिक्षक के सामने ऐसी स्थिति क्यो आयी?
BSA अपनी सफाई के तौर पर वीडियो जारी कर रहे हैं लेकिन शिक्षक का पक्ष सामने नही आने दिया जा रहा है I