बीजेपी को लेकर अखिलेश ने दिया ये बड़ा बयान, मचेगी खलबली

Update: 2018-09-12 03:16 GMT

लखनऊ .बुधवार, 12 सितंबर : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर हार पर एक बड़ा बयान दिया है. कहा है कि गोरखपुर की हार से बौखलाए लोग छात्रसंघ चुनाव से डर गये है. हार के भय से बुरी तरह आहत होकर छात्रों से बदसलूकी की. 


अखिलेश ने कहा कि लगता है गोरखपुर लोकसभा उप-चुनाव में हारने के बाद अब कुछ लोगों को गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में भी हार का डर सता रहा है, इसीलिए वो चुनाव टाल रहे हैं. ये चुनाव से पहले ही हार मान लेने का सबूत है. छात्रों से उनका अधिकार छीनना अलोकतांत्रिक है.


बता दें कि गोरखपुर में मंगलवार को गोरखपुर में छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया जिस पर पूर्व सीएम अखिलेश ने यह बयान दिया है. 

Similar News