#UPTET Exam देने आए अभ्यर्थियों ने रो रोकर लगाई गुहार, परीक्षा से वंचित किये छात्र

Update: 2022-01-23 07:57 GMT

कानपुर देहात : #UPTET के परीक्षार्थियों ने काटा हंगामा,परीक्षा केंद्र प्रभारी पर लगाया आरोप,समय से पहले गेट बंद करने का आरोप,हंगामा की सूचना पर परीक्षा केंद्र पहुंचे SDM,अकबरपुर के अकबरपुर इंटर कॉलेज का मामला।

वहीँ एक प्रतियोगी ने कहा कि 28 नवंबर 2021 को मैं तय समय पर #Agra में अपनी #UPTET2021 परीक्षा दे रहा था, वह बीच में कैंसिल हो गई क्योंकि प्रशासन की बदइंतजामी से पेपर लीक हुआ। आज दोबारा परीक्षा हुई तो #Mathura की रेल दुर्घटना के कारण मेरी ट्रेन लेट हुई और मैं #UPTET से वंचित रह गया।

अव्यवस्था और हंगामे के बीच शुरू हुई यूपीटेट की परीक्षा, कई परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश करने से रोका गया तो कर दिया हंगामा, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के एकत्र होने से कोरोना प्रोटोकाल की उड़ गईं धज्जियां. 

देखिये वीडियो 


Full View


Tags:    

Similar News