मेरठ: तेज धमाके के साथ सिलिंडर में विस्फोट, इमारत ढहने से 7 लोग मलबे में दबे, दो की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को ढह गई इमारत के मलबे से बाहर निकाला.

Update: 2020-11-18 03:40 GMT

मेरठ जिले (Meerut District) के फलावदा (Falawada) में मंगलवार को एक घर में सिलेंडर विस्फोट हो गया, जिसके चलते 2 मकान ढह गए. मकान के मलबे में दबने से दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी गांववालों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को ढह गई इमारत के मलबे से बाहर निकाला.

मलबे में दबने से पिता-पुत्र की मौत

जानकारी के मुताबिक, सात लोगों को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां इनमें से दो लोगों ने दम तोड़ दिया और वहीं पांच अन्य घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि मलबे में दबने से पिता-पुत्र की मौत हो गई.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सहानी ने जानकारी दी कि फलावदा क्षेत्र के एक घर में 2 सिलेंडर विस्फोट के बाद एक इमारत ढह गई. जिसके मलबे में सात लोग दब गए. सभी को नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक ही परिवार के दो लोगों ने दम तोड़ दिया. इस मामले की जांच की जाएगी. एसएसपी अजय सहानी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.

Tags:    

Similar News