दीपावली में पटाखों के धुएं से बिगड़े वेस्ट यूपी में प्रदूषण के हालात, पूर्व सांसद ने लगाया जनता के लिये रिलीफ कैम्प ,मुफ्त में मिली दवाई

Update: 2018-11-08 10:37 GMT

सादिक़ खान मेरठ

दीपावली में पटाखों के धुएं से वेस्ट यूपी में वायु प्रदूषण की स्थिति ज्यादा बिगड़ गर्इ है। इस पर तापमान घटने के बाद लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। साथ हवा भी नहीं चलने से घुटन, गले में खराश आैर आंखों में जलन जैसी शिकायतें लोगों में देखने को मिल रही हैं। मौसम वैज्ञानिको का कहना है कि दीपावली पर मौसम में बदलाव देखने को मिला है, अब जल्द आैर सर्द बढ़ने की संभावना है, इसलिए लोग सर्दी आैर वायु प्रदूषण को लेकर एेतिहात बरतें।

मेरठ में हवा से लोगो को परेशानी के बाद पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक की तरफ से लगाया गया रिलीफ कैम्प 

दीपावली के बाद जैसे ही आज सुबह दिन निकला तो सुबह सुबह चलने वाली हवा से मेरठ के जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगों को आंखों में जलन सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक ने महीगिरान में एक रिलीफ कैंप लगवाया  जहा मौजूद डॉक्टरों की टीम ने लोगों का चेकअप करने के बाद उन्हें मुफ्त में दवाई उपलब्ध कराई ,कैम्प में लोगों की भारी भीड़ पहुंची वहीं लोगों का कहना है कि पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक लगातार गरीबों की सेवा करते हैं और आज भी उन्होंने रिलीफ कैंप लगाकर एक अच्छा काम किया है

Tags:    

Similar News