मेरठ मंडल की नई कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने संभाला कार्यभार, जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की कही बात

जनप्रतिनिधियों, आम लोगों और मीडिया से समन्वय स्थापित करके लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएगा.

Update: 2022-10-01 11:36 GMT

मेरठ (Meerut) मंडल की नवागत आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. (Selva Kumari J.) ने शनिवार को आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने को अपनी प्राथमिकता बताया। पत्रकारों से वार्ता के क्रम में अपने अनुभवो को साझा करते हुये मेरठ मंडल मेरठ के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताते हुये कहा कि शासन की मंशा अनुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराते हुये विकास कार्यों को आगे बढाया जायेगा। उन्होने कहा कि लंबित विकास कार्यों को गति प्रदान की जायेगी। उन्होने कहा कि मैं कहने में नही अपितु कार्य करने में विश्वास रखती हूं।

 जनप्रतिनिधियों, आम लोगों और मीडिया (Media) से समन्वय स्थापित करके लोगों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता में है.


Tags:    

Similar News