पूर्व MLC ओम प्रकाश शर्मा का निधन, आठ बार लगातार विधान परिषद का जीता था चुनाव, CM योगी ने जताया शोक

वे मेरठ शिक्षक सीट से 48 साल से शिक्षक नेता के तौर पर एमएलसी रहे।

Update: 2021-01-17 04:26 GMT

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शिक्षक नेता एवं विधान परिषद के पूर्व सदस्य ओम प्रकाश शर्मा (Om Prakash Sharma) के निधन पर शनिवार को गहरा शोक व्यक्त किया. एक शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, "ओम प्रकाश शर्मा वरिष्ठ एवं अनुभवी शिक्षक नेता थे. वे शिक्षक कल्याण व शिक्षा जगत के लिए सदैव तत्पर रहे. उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है."

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शर्मा के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. 1970 में पहली बार उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्‍य चुने गए ओमप्रकाश शर्मा ने 2014 तक लगातार परिषद का चुनाव जीता. वे मेरठ शिक्षक सीट से 48 साल से शिक्षक नेता के तौर पर एमएलसी रहे.

आठ बार परिषद का चुनाव जीतने वाले शर्मा पिछले वर्ष दिसंबर में हुए विधान परिषद के चुनाव में हार गए थे. शर्मा उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के अध्‍यक्ष रहे और उन्‍होंने शिक्षक आंदोलन में प्रदेश में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई.



Tags:    

Similar News