बकरीद पर सपा सांसद ने की बाजार खोलने की पैरवी, विधायक संगीत सोम ने दिया जबाब!

जैसे आज़म खान जेल में है वैसे ही उन्हें भी जेल भेज दिया जाएगा.

Update: 2020-07-22 07:06 GMT

यूपी में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है लेकिन संभल से समाजवादी पार्टी के डॉ शफीकुर्रहमान बर्क इन मुश्किल हालात में भी बकरीद पर मस्जिदों में नमाज की मांग कर रहे हैं. सांसद बर्क साहेब का मानना है कि बकरीद बड़ा त्योहार है इसलिए मस्जिद खुलनी चाहिए और कुर्बानी के लिए जानवरों की खरीद-फरोख्त होना चाहिए. 

उनकी इस मांग पर भारतीय जनता पार्टी के सरधना से विधायक संगीत सोम ने उन्हें तीखा जबाब दिया है. उन्होंने कहा है कि आलू , साग खाएं. यह कोई समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं यह बीजेपी की सरकार है. जैसे आज़म खान जेल में है वैसे ही उन्हें भी जेल भेज दिया जाएगा.

संगीत सोम ने कहा कि हिंदुस्तान कानून से चलता है मिस्टर शफीकुर्रहमान को बता दो यह उनकी खाला की सरकार नहीं है. अगर मस्जिद में जाने से कोरोना ठीक होता है तो पाकिस्तान से कोरोना क्यों नहीं चला गया. होश में रहो और कोरोना काल जानवरों पर अत्याचार मत करो. आलू साग खाकर बकरीद मनाओ. 

बता दें कि सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बकरीद के दौरान बाजार खोलने की बात कही ताकि लोग कुर्बानी के लिए बकरे खरीद सकें. जिसका बीजेपी विधायक संगीत सोम ने जबाब दिया है. 

Tags:    

Similar News