यूपी टॉप टेन बदमाशों में से दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर, मेरठ पुलिस की बड़ी कामयाबी

जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार के दौरान उक्त दोनों अपराधियों को मृत घोषित कर दिया गया।

Update: 2019-09-12 05:15 GMT

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में बुधवार रात वाहन चेकिंग कर रहे सिपाही को बाइक सवार दो बदमाशों ने पेट में गोली मार दी। करीब दो घंटे की घेराबंदी के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराया, इस दौरान एक और सिपाही भी बदमाशों की गोली से घायल हो गया। दोनों बदमाशों की शिनाख्त बुढ़ाना के टाप-टेन 50-50 हजार के इनामी पंकज उर्फ बंटी और शहजाद निवासी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। उधर, चेकिंग के दौरान गोली लगने से घायल सिपाही की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि कंकरखेड़ा थाने की पुलिस बुधवार रात करीब 10 बजे जिटौली चौकी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो युवकों को पुलिस जीप के ड्राइवर सुधीर ने रोका। बाइक सवारों ने तमंचे से फायरिंग करते हुए सिपाही सुधीर के पेट में गोली मार दी और शहर की तरफ भाग निकले। प्रभारी निरीक्षक कंकरखेडा द्वारा घायल आरक्षी को तत्काल उपचार हेतु कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से घायल आरक्षी को उपचार हेतु जिला अस्पताल के लिये रैफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा इस घटना के सम्बन्ध में पुलिस कन्ट्रोल रूम व अधिकारीगणों को आरटी सैट के माध्यम से सूचना दी गयी कि गोली मारकर मोटर साईकिल पर फरार हुए दोनो बदमाशों में से पीछे बैठे बदमाश ने सफेद रंग की टीशर्ट पहनी हुई है एवं दोनों बदमाश मजबूत कद काठी के है।

इस सूचना पर सभी अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गये एवं नगर व देहात क्षेत्र के थानों व डायल-100, फैन्टम मोबाईल व समस्त पुलिस मोबाईलों को चैकिंग हेतु निर्देश दिये गये। समय रात्रि लगभग 23.30बजे उक्त संदिग्ध बाईक सवार बदमाश कंकरखेडा बाईपास शामली रोड की तरफ निकलते दिखाई दिये। पुलिस टीम द्वारा उन्हें रोकने व घेरने का प्रयास किया गया तो दोनों बदमाश तेज गति से भागने लगे। भागते बदमाशों का पुलिस पार्टी द्वारा पीछा कर झिझोखर रोड के पास बदमाशों को घेर लिया गया तो दोनो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर असलाहों से लगातार फायर करना शुरू कर दिया जिसमें कांस्टेबल राहुल मलिक थाना सरधना मेरठ गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में दोनो बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिर गये। जिन्हें उपचार हेतु तत्काल जिला अस्पताल हेतु रवाना किया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा उपचार के दौरान उक्त दोनों अपराधियों को मृत घोषित कर दिया गया।

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि बदमाशों की शिनाख्त क्षेत्राधिकारी दौराला के द्वारा थाना बुढाना के कुख्यात टॉप-10 अपराधी व लुटेरे पंकज उर्फ बन्टी पुत्र चरण सिंह नि0 शाहबाडा कस्बा व थाना बुढाना जनपद मु0नगर तथा शहजाद पुत्र सीदा नि0 शाहवाडा कस्बा व थाना बुढाना जनपद मु0नगर के रूप में पहचान की गयी। जिनकी नियुक्ति के दौरान उक्त दोनों अपराधियों के द्वारा थाना कांधला में 96 किलो चांदी व सात किलो सोने की लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें दोनों अभियुक्त गिरफ्तार किये गये थे।


Tags:    

Similar News