पुलिस भाजपा के प्रत्याशी के इशारे पर परेशान कर रही है - इमरान प्रतापगढ़ी कॉग्रेस उम्मीदवार मुरादाबाद
सागर रस्तोगी
मुरादाबाद थाना भोजपुर क्षेत्र में उस समय हंगामे के हालात पैदा हो गए जब थाना भोजपुर के प्रभारी केपी सिंह कांग्रेस से मुरादाबाद लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में की जा रही जनसभा में स्टेज पर चढ़ गए और कार्यक्रम की परमिशन दिखाने को इमरान प्रतापगढ़ी से कहने लगे.
थाना प्रभारी के इस रुप को देख कर स्टेज पर मौजूद कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुलिस के इस रवैये से नाराज़ हो गए. पुलिस और भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. वहीं कार्यकर्ता बीच बीच मे चौकीदार चोर है के भी नारे लगाते हुए दिखाई दिए और इस मामले में कांग्रेस के पदाधिकारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोक भी हुई.
कांग्रेस प्रत्याशी इमरान प्रतापगढ़ी का कहना है की उनकी जनसभाओं में परमिशन दिखाने के नाम पर मुरादाबाद पुलिस भाजपा के प्रत्याशी के इशारे पर परेशान कर रही है. इससे पहले भी मुरादाबाद पुलिस कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को जनसभा से ही उठा कर ले गयी थी .