मुरादाबाद में कुमार विश्वास के स्वागत में उमड़ा जन समूह, जब हिन्दू मुस्लिम एकता ने गीता और कुरान दिया साथ साथ भेंट

Update: 2019-10-01 15:30 GMT

सोमवार को देश के जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास का स्वागत मुरादाबाद की जनता ने खुले दिल से किया. हजारों की तादाद में हिन्दू मुस्लिमों ने उनको हाथोंहाथ लिया. उपस्तिथ जन समूह ने जो स्वागत किया उससे कुमार विश्वास भी भावुक हो गये. 

डॉ कुमार विश्वास ने कहा कि मुरादाबाद में उमड़े 15-20 हज़ार के स्वागत भरे जनसमूह के अलावा जो बात दिल को बेहद छू गई वो थी वहाँ के मुस्लिम प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत करते हुए "श्रीमद्भागवत गीता" और "क़ुरान शरीफ़" दोनों पवित्र ग्रंथों को एक साथ भेंट करना.  देश का मूल स्वर इसी कोरस में हो,आमीन,तथास्तु कहते कहते कुमार भी भावुक हो गये है. 

बता दे कि डॉ कुमार विश्वास को शब्दों का जादूगर भी कहा जा सकता है. चूँकि जब कुमार के शब्द बाहर आते है तो हर आदमी के अंदर एक झंकार पैदा कर देते है. डॉ कुमार विश्वास अपनी बात के पावंद है जो कहते है वही करते है. इसके लिए उन्हें चाहे जो कुर्वानी देनी पड़े उससे पीछे नहीं हटते है. 

Tags:    

Similar News