यूपी पुलिस की बड़ी लापरवाही, पहले एम्बुलेंस और अब शहीदों को नहीं नसीब हुआ तिरंगा?

Update: 2019-07-18 05:15 GMT

मुरादाबाद पुलिस के दो सिपाही कल एक घटना में शहीद हो गये. इन शहीदों को पहले एंबुलेंस नसीब नहीं हुई. अब देखिए मुरादाबाद पुलिस ने कितनी बड़ी लापरवाही की है. शहीदों की अर्थी पर कपडा तक नहीं बिछाया गया है. शहीदों को तिरंगे मैं लिपटा कर श्रद्धांजलि दी जाती है. मुरादाबाद पुलिस यहां खानापूर्ति करती दिखाई दी आखिर क्यों? इन शहीद हुए सिपाहियों के प्रति इतना अन्याय क्यों? 

आखिर इस को लापरवाही कहा जाए या जल्दबाजी,

क्या सिपाहियों के शहीद होने के बाद उनके नसीब में तिरंगे को भी दरकिनार कर दिया गया. पुलिसिया कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है. मलाई चाटने वाले चाट रहे हैं लेकिन लगातार मलाई एवं अपने फर्ज पर कुर्बान होने वाले शहीदी के बाद भी बेरुखी के साथ रुखसत किए जा रहे हैं. इसलिए लोग सवाल जरुर करते है. 




 


बुधवार को कोर्ट में पेशी पर ले जाते समय बदमाशों ने दो सिपाहियों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद आरोपी तीन मुलजिम घटनास्थल से फरार हो गये. बदमाश सिपाहियों की रायफिल भी लूट ले गए. इसके बाद संभल की पुलिस ने देर रात तक इलाके में काम्बिंग की है. 

Tags:    

Similar News