आज दुनिया में उसी की बात सुनी जाती है जो दमदार होता है- पीएम नरेंद्र मोदी
मुरादाबाद : अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट के एक विमान में मुरादाबाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. मुरादाबाद की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत बहुत ही हर्षोल्लास से किया और पीएम नरेंद्र मोदी के मंच पर आते ही भारत माता की जय के नारे लगाना शुरू कर दिया.
इस दौरान उस मंच पर मुरादाबाद से सांसद सर्वेश सिंह और रामपुर से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार जयाप्रदा ने पीएम मोदी का स्वागत फूल देकर किया. जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा आज दुनिया में उसी की चलती है जिसमें दम हो.
पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के दोषियों को हमने घर में घुसकर मारा. अब पाकिस्तान ऐसी गलती करने से पहले कई बार सोचेगा क्योंकिअब लेने के देने भी पड़ सकते हैं. जब हमारी ताकत बढ़ेगी तभी मुरादाबाद का पीतल, रामपुर का जरी उद्योग और संभल के हस्तशिल्प की मांग बढ़ेगी.