मुजफ्फरनगर पुलिस ने ट्रकों से डीजल व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का किया पर्दाफाश, 5 शातिर चोर गिरफ्तार

कब्जे से 1 आयशर कैंटर ट्रक (सीज), चोरी की 4 स्टपनी व करीब 90 लीटर डीजल बरामद हुआ है.

Update: 2023-12-27 13:55 GMT

मुजफ्फरनगर पुलिस ने ट्रकों से डीजल व अन्य सामान चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. जिसमें 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. कब्जे से 1 आयशर कैंटर ट्रक (सीज), चोरी की 4 स्टपनी व करीब 90 लीटर डीजल बरामद हुआ है.

दरअसल, मन्सूरपुर पुलिस टीम एवं एसओजी टीम द्वारा दिनांक: 27.12.2023 को संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चैकिगं व वाछिंत/वारंटी अपराधियो की गिरफ्तारी के उदेश्य व तफ्तीश विवेचना मुकदमा मुर्जबात व पता रसी सुराग रसी मे मुखबिर सूचना पर दौराने चैकिंग/गस्त अभि0गण 1.फुरकान पुत्र युनूस निवासी हर्रा थाना सरुरपुर जिला मेरठ, 2. खालिद पुत्र सराफत निवासी हर्रा थाना सरुरपुर जिला मेरठ, 3. राशिद पुत्र सत्तार निवासी हर्रा थाना सरुरपुर जिला मेरठ, 4. माजिद पुत्र उमर निवासी हर्रा थाना सरुरपुर जिला मेरठ, 5. मुस्तकीम पुत्र इकबाल निवासी दहरा थाना धौलाना जिला हापुड सम्बन्धित मु0अ0सं0 372/2023 धारा 379/411/414 भादवि मय ( बरामदगी आयसर कैन्टर ट्रक न0UP 15GT0263 मे रखी दो जरी कैन जिनमे करीब 90 लीटर डीजल व चार अदद ट्रक की स्टैफनी जिनके टायरो पर क्रम से नं0 (1). JKTYRE 295/90 R-20 JETWAY-JUH5 (2). JKTYRE 295/90 R-20 JETWAY-JUHXF Fuel SAVER (3). MRF steal MUSALE S1T4 9.00 R-20 (4). MRF steal MUSALE S1T4 9.00 R-20 सम्बन्धित मु0अ0सं0 372/2023 धारा 379/411/414 भादवि चा0 थाना मंसूरपुर) के साथ हाईवे 58 आलिया मस्जिद के पास से दिनांक 27.12.2023 को समय 03.17 बजे गिरफ्तार किया गय़ा ।


Tags:    

Similar News