आज़म खान के बेटे को गिरफ्तार नहीं करने पर रामपुर पुलिस को कोर्ट ने लगाई फटकार
अब्दुल्ला आज़म होंगे गिरफ्तार कोर्ट ने दिया आदेश;
रामपुर: कोर्ट ने रामपुर सांसद और सपा के नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को गिरफ्तार करने में नाकाम रामपुर पुलिस को कोर्ट ने फटकार लगाई है. कोर्ट ने पुलिस को अब्दुल्ला को तुरंत गिरफ्तार करके कोर्ट इमं पेश करने का आदेश दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक एडीजे-6 कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम के मामले में पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है. कोर्ट ने पुलिस को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अब्दुल्ला को अरेस्ट कर पेश करिए. अब्दुल्ला के खिलाफ जन्म प्रमाण पत्र में उम्र बढ़ाने का मामला कोर्ट में चल रहा है.
यह केस पिछले साल सिविल लाइन में दर्ज हुआ था. जिसकी सुनवाई एडीजे-6 कोर्ट में हो रही है. एडीजे-६ ने पुलिस की लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा है कि अगली सुनवाई से पहले कोर्ट में अब्दुल्ला आजम को गिरफ्तार करके पेश किया जाय.