उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व काबीना मंत्री और रामपुर लोकसभा के सांसद आज़म खान ने नागरिकता संसोधन कानून पर पहली बार बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को इसमें सभी दलों के नेता बुलाकर बात करनी चहिये मामला अब ज्यादा बिगड़ गया.
आज़म खान ने कहा कि सरकार को सभी पार्टी नेताओं को फोन करना चाहिए और सीएए के बारे में चर्चा करनी चाहिए. यह अहंकार के बात को त्याग कर के बात करें. उन्हें पता होना चाहिए कि लोग सीएए को स्वीकार नहीं कर रहे हैं. तो लगाने से क्या फायदा है.
बता दें कि पिछले कई दिनों से नागरिकता संसोधन कानून बनने के बाद पूरे देश से हिंसा की खबरें आ रही है. सबसे पहले पूर्वोत्तर राज्यों से शुरू हुई हिंसा अब पूरे देश में फ़ैल चुकी है. इसका असर सबसे ज्यादा बीजेपी शासित राज्यों में देखने को मिला है.