नागरिकता कानून LIVE Update : यूपी के रामपुर में हिंसक हुआ प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने फेंके पत्थर तो पुलिस ने बरसाई लाठियां

Update: 2019-12-21 07:41 GMT

उत्तर प्रदेश के रामपुर शहर में शनिवार को नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया. प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ झड़प हो गई. सूत्रों का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बेरिकेड्स तोड़े और पुलिस पर पत्थर फेंके. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां बरसाई और आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़क शहर के ईदगाह इलाके में हुई. इसके बाद शहर में मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबेंड सेवा को बंद कर दिया गया. बता दें, यूपी में हिंसक प्रदर्शनों में अभी तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हालात बिगड़ गये. करीब एक दर्जन ज़िलों में हिंसा हुई. वहीं यूपी के डीजीपी ओ पी सिंह ने बात करते हुए पुष्टि की है शुक्रवार को हुई हिंसा में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. कानपुर में पुलिस ने गोली चलाई जिसमें सात लोग घायल हो गए. कई की हालत गंभीर है. शुक्रवार को मेरठ, बुलंदशहर, बहराइच, गोरखपुर- हर जगह तोड़फोड़ और हंगामा देखने को मिला था. डीजीपी ने कहा कि पुलिस की फ़ायरिंग में किसी की मौत नहीं हुई है. जो भी मौतें हुईं हैं वो प्रदर्शनकारियों के बीच हुई क्रॉस फ़ायरिंग में हुई हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया था और आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे. डीजीपी का कहना है इस घटना की न्यायिक जांच कराने के लिए भी वो तैयार हैं.

वहीं, दूसरी ओर बिहार (Bihar) में राजद (RJD) के हजारों समर्थकों ने संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी (NRC) के खिलाफ प्रदर्शन के तहत राज्यव्यापी बंद लागू करने की कोशिश करते हुए शनिवार को रेल और सड़क यातायात बाधित कर दिया. राजधानी पटना में पार्टी के सैकड़ों समर्थक लाठियां और पार्टी के झंडे लेकर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों में घुस गए लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ दिया. पार्टी समर्थकों में बच्चे भी शामिल रहे. नवादा में बंद समर्थकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर प्रदर्शन किया. उन्होंने वहां सड़क पर पहिए जलाए जिससे वाहनों का आवागमन बाधित हुआ. बिहार में कई जगह राजद कार्यकर्ता वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए नजर आए.

प्रदर्शनकारियों ने मुजफ्फरपुर के जीरो मील चौक पर भी प्रदर्शन किया. अररिया और पूर्वी चम्पारण जिलों में बंद समर्थकों के रेल की पटरियों पर बैठने की खबरें मिली हैं. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने कहा, ''राज्य के सभी जिलों में पर्याप्त बलों की तैनाती की गई और संबंधित अधिकारियों के समक्ष परेशानी खड़ी करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति से सख्ती से निपटने के लिए कहा है.''

Tags:    

Similar News