रामपुर में आज़म खान की गिरफ्तारी को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन जारी

Update: 2019-08-29 08:21 GMT

 उत्तर प्रदेश के रामपुर मैं समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं. इतना ही नहीं किसानों की जमीन को कब्जा मुक्त कराने और आजम खान को गिरफ्तार करने के लिए किसानों ने मोर्चा खोल दिया है.

जिसके चलते आज भारी संख्या में किसान नेता किसानों के साथ गांधी समाधि पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिला प्रशासन से किसानों की जमीन को मुक्त कराने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की और धरना प्रदर्शन किया इतना ही नहीं जमीन कब्जा करने के मामले में सपा नेता आजम खान पर हुए मुकदमे पर किसान नेता अब्दुल सलाम ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि आजम खान को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए जिसके चलते आज भारी तादात में किसानों ने गांधी समाधि पर धरना प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए. 

वहीँ रामपुर के सांसद आज़म खान के खिलाफ कई संगीन धाराओं में और केस दर्ज किया गया है. जिसके चलते अब उनकी गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है. इसको लेकर एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने भी जानकारी दी है. 

Tags:    

Similar News