Ex सांसद जया ने थामा बीजेपी का दामन, सपा महासचिव की बड़ी परेशानी

Update: 2019-03-25 10:42 GMT
Jayaprada (File Photo)

लोकसभा के चुनावी माहौल के बीच बह रही दलबदल बयार के बीच सोमवार को एक बड़ा परिवर्तन हुआ। जहां 2004 में सपा के टिकट से रामपुर सीट की पूर्व सांसद जयाप्रदा ने पाला बदल लिया है। सोमवार को उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


सूत्रों की मानें तो वें रामपुर से भाजपा उम्मीदवार हो सकती हैं। भाजपा सोमवार की देर शाम जयप्रदा के नाम की घोषणा कर सकती है। बता दें कि रामपुर की सीट से सपा के कद्दावर नेता आजम खां सपा उम्मीदवार है। यह भी बता दें कि यह 1996 में राज्यसभा सांसद मनोनीत हुई थी।


बता  दें कि सपा बसपा गठबंधन ने सपा सरकार के पूर्व मंत्री आज़म खान को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि बीजेपी अब रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर दांव लाग सकती है। जयाप्रदा पहले भी रामपुर की सांसद रह चुकी है। इनको लेकर ही सपा में अमर सिंह और आज़म में लड़ाई शुरू हुई थी।

Similar News