आज़म और अब्दुल्ला के बयान पर जयाप्रदा बोली, जैसा बाप वैसा बेटा

Update: 2019-04-22 07:20 GMT

रामपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार जयाप्रदा ने आज़म खान के बेटे अब्द्दुला आज़म के बयान पर कहा कि मुझे उनसे एसी उम्मीद नहीं थी. लेकिन जैसा बाप होगा वैसा ही बेटा होगा. 


जयाप्रदा ने कहा कि जैसा बाप वैसा ही बेटा होगा. लेकिन मुझे इसकी अब्दुल्ला से उम्मीद नहीं थी. वह एक शिक्षित व्यक्ति है, मैंने हमेशा उसे अपने बेटे के रूप में देखा. यह महिलाओं के लिए उनकी मानसिकता है. लोग देख रहे हैं, इस देश में महिलाएं उन्हें जवाब देंगी इसका बदला महिलाएं उनसे ले लेंगी. 


अब्दुल्ला ने रामपुर में कहा कि हमें अली और बजरंगबली दोनों चाहिए लेकिन हमें अनारकली की जरूरत नहीं है न ही चाहिए. उनेक इस बयान के बाद एक बार फिर मिडिया में उनको लेकर हलचल मच गई है. 


इससे पहले आजम खान ने बिना नाम लिये अंडरवियर का रंग खाकी बताकर हंगामा खड़ा कर दिया था जिस पर चुनाव आयोग एने उनपर प्रचार करने के लिए तीन दिन का वैन लगा दिया था. तब भी अब्दुल्ला ने यह कहा था कि हम मुस्लिम है इसलिए हमारे खिलाफ कार्यवाही की गई है. 

Tags:    

Similar News